शिक्षामित्रों के समायोजन में देरी, 56 जिलों के अफसरों को स्कूली शिक्षा निदेशालय की फटकार

लखनऊ: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया में देरी को लेकर स्कूली शिक्षा महानिदेशालय ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षामित्रों का समायोजन अब 20 मई के बाद ही शुरू किया जाएगा, क्योंकि कई जिलों से अब तक जरूरी ऑनलाइन सूचनाएं प्राप्त नहीं हो पाई हैं। महानिदेशालय ने 56 जिलों के अधिकारियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई है। इन अधिकारियों पर समय पर शिक्षामित्रों से जुड़ी जानकारियां पोर्टल पर अपलोड न करने का आरोप है। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि आगे भी जानकारी देने में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग अब सभी जिलों से स्पष्ट और समयबद्ध रिपोर्ट की अपेक्षा कर रहा है, ताकि शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके।
