पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: लैंडिंग के वक्त फ्लाइट पर मारी गई लेजर लाइट, पायलट की सूझबूझ से बची जानें

पटना: पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब पुणे से आ रही इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमान के कॉकपिट की ओर तेज लेजर (डीजे) लाइट मारी। यह लाइट सीधे पायलट की आंखों पर पड़ी, जिससे उसकी आंखें कुछ समय के लिए चौंधिया गईं। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति पर तुरंत काबू पाया और विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया।
घटना शाम करीब 6:40 बजे की है जब विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। अचानक लेजर लाइट के कारण कुछ क्षणों के लिए फ्लाइट का संतुलन बिगड़ गया। लेकिन पायलट की तत्परता और अनुभव के चलते सभी यात्री सुरक्षित रहे।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें फ्लाइट के असंतुलित होते हुए पल कैद हैं। मामले की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया और वायरलेस के जरिए एयरपोर्ट थाना और फुलवारी शरीफ थाना को सूचित किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लेजर लाइट कहां से और किसने दिखाई।
लेजर लाइट विमान के लिए कितना खतरनाक?
विमान संचालन के दौरान लेजर लाइट का इस्तेमाल नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है। यह पायलट की विजिबिलिटी को प्रभावित कर सकता है, जिससे फ्लाइट की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
फिलहाल, दोनों थानों की पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं और संबंधित क्षेत्र की तलाशी ली जा रही है।
