वोडाफोन आइडिया (VI) का नेटवर्क शुक्रवार देर रात ठप, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में यूजर्स परेशान

वोडाफोन आइडिया (VI) के यूजर्स को शुक्रवार देर रात 1 बजे से नेटवर्क की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने कहा कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। कुछ यूजर्स ने बताया कि उनका नेटवर्क बिल्कुल बंद हो गया है।
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर अब तक 1800 से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है। रात 1:01 बजे तक ये संख्या 1900 से भी ज्यादा हो गई थी। डाउनडिटेक्टर तब ही किसी दिक्कत को रिपोर्ट करता है जब किसी समय बहुत सारी शिकायतें एक साथ आने लगती हैं। इस खबर के लिखे जाने तक VI की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी।
सबसे ज्यादा दिक्कत नई दिल्ली, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और पुणे जैसे शहरों में हो रही है। इन जगहों पर VI की सर्विस बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी इस बारे में शिकायतें की हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “क्या लोग अब भी VI का इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसा लग रहा है जैसे नेटवर्क पूरी तरह बंद हो गया है।”
डाउनडिटेक्टर के अनुसार,
71% यूजर्स को बिल्कुल भी सिग्नल नहीं मिल रहा,
21% ने कहा कि पूरा नेटवर्क ब्लैकआउट है,
और 9% ने मोबाइल इंटरनेट ना चलने की शिकायत की है।
