राजनीति से अर्थव्यवस्था तक: वक्फ बिल की गूंज के बीच शेयर बाजार में 19 लाख करोड़ का झटका!

Stock market : जहां एक ओर देश की सियासत वक्फ बोर्ड बिल को लेकर उबाल पर है, वहीं आर्थिक मोर्चे पर भी भूचाल आ गया है। कल सुबह जैसे ही बाजार खुला, निवेशकों के होश उड़ गए। चंद सेकंड में ऐसा आर्थिक तूफान आया जिसने 19 लाख करोड़ की दौलत को मिट्टी में मिला दिया। निफ्टी 50 में 5 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज हुई, और ये 21,758 के स्तर पर खुला—जो मार्च 2020 के कोविड संकट के बाद अब तक का सबसे बड़ा इंट्राडे नुकसान है। बाजार खुलते ही ऐसा लगा जैसे निवेशकों की उम्मीदों पर वज्रपात हो गया हो। बीएसई सेंसेक्स भी इस आंधी से नहीं बच पाया। 5.19 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ ये 71,449 पर खुला, और लाल निशान में डूब गया। देश की सड़कों पर विरोध, संसद में बहस और बाजार में मातम। वक्फ बिल की गूंज जहां राजनीतिक गलियारों में सुनाई दे रही है, वहीं निवेशक अब सरकार से जवाब मांग रहे हैं “आखिर हमारी दौलत ऐसे कैसे राख हो गई? इस अचानक आए आर्थिक भूचाल ने ये साफ कर दिया है कि राजनीति और अर्थव्यवस्था अब अलग-अलग नहीं चल सकते। सवाल ये है—क्या ये सिर्फ एक इत्तेफाक या फिर अमेरिका के 26% टैरीफ लगाने का नतीजा।
