आगरा में सनसनीखेज वारदात: युवक ने लड़की को मारी गोली, फिर खुद कर ली आत्महत्या

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को 23 साल के दीपक नाम के युवक ने 22 साल की ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, दीपक ने जिस लड़की की हत्या की, वह उसके भाई की साली थी। दीपक ने यह घटना अपने भाई की ससुराल में अंजाम दी। यह वारदात आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहनकला गांव में हुई। दीपक मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के टुंडला का रहने वाला था। अभी तक हत्या और आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कांत राय ने बताया, “सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे को खोला गया तो अंदर दीपक और ज्योति के शव पड़े मिले। दोनों को गोली लगी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।”
