मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पिलाई जहरीली कॉफी, पति की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में पतियों पर जानलेवा हमलों का सिलसिला जारी है। कभी गोलियों से भून दिया जाता है, तो कभी ड्रम में टुकड़े कर दफना दिया जाता है। अब ताजा मामला मुजफ्फरनगर के भंगेला गांव खतौली कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को जहरीली कॉफी पिला दी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला? पीड़ित पति का नाम अनुज है, जो इस समय गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती है।
पत्नी सना ने उसे जहरीली कॉफी पिलाई, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार वालों को जब इस घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत अनुज को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने इस मामले में पत्नी सना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनुज और सना की शादी दो साल पहले हुई थी।
लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद की बातें सामने आ रही थीं। अब जहरीली कॉफी कांड ने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया है। फिलहाल पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है। क्या यह कोई घरेलू विवाद था या फिर इसके पीछे कोई और साजिश थी? मुजफ्फरनगर पुलिस की टीम सना से पूछताछ कर रही है। अब देखना यह होगा कि अनुज को इंसाफ मिलेगा या नहीं।
