गोरखपुर का शादीबाज दुल्हा, सुबह कोर्ट मैरिज, शाम को दूसरी शादी,प्रेमिका का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। एक युवक ने सुबह अपनी गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज की और शाम होते-होते अपने घरवालों की पसंद की लड़की से धूमधाम से शादी भी कर ली! लेकिन जब गर्लफ्रेंड को इस धोखे की खबर लगी, तो वह सीधे युवक के घर पहुंची और इंसाफ की मांग करने लगी। परिजनों ने उसे बुरी तरह से भगा दिया, तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह और युवक पिछले 4 सालों से रिश्ते में थे और लिव-इन में भी रह चुके थे। इतना ही नहीं, युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी करवाया! लेकिन प्यार में अंधी युवती सब कुछ सहती रही। फिर एक दिन अचानक सुबह-सुबह उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। युवती को लगा कि अब उसका प्यार सच्चे रिश्ते में बदल गया। लेकिन शाम को जो हुआ, वह किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं था!
युवती का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई, तो युवक उसे तारामंडल स्थित एक नर्सिंग होम ले गया और वहीं डिलीवरी करवाई। लेकिन सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसका नवजात बच्चा किसी नर्स को सौंप दिया गया! अब गर्लफ्रेंड इंसाफ की गुहार लगा रही है और कह रही है कि जिसने उसके प्यार, भरोसे और ममता का इतना बड़ा मजाक बनाया, उसे सज़ा मिलनी चाहिए! आखिर, क्या मिलेगा इस बेवफा प्रेमी को सज़ा? क्या इस धोखेबाज की सच्चाई सबके सामने आएगी? ये मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है!
