गोरखपुर के गोला बाजार तहसील में 21 जोड़ो ने एक दुसरे का साधा हाथ,कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहें

गोरखपुर के गोला बाजार तहसील में 21 जोड़ो की सामूहिक शादी हुई, आपको बता दे कि समाज में आज भी उस तबके के लोग हैं जो समाजसेवा में विश्वास रखते हैं, समाज के लिए कुछ करने की चाह रखते हैं। आज के समय में लड़की की शादी एक बड़ी जिम्मेदारी और दायित्व होता है लेकिन उसी दायित्व को अगर समाज का कोई तबका उठाये तो आप समझ सकते हैं,
21 जोड़ो ने एक दुसरे का साधा हाथ
उस परिवार के लिए कितनी बड़ी बात होगी जिसके लिए उसकी बेटी की अच्छी शादी महज एक सपना हो। जी हां ऐसे ही एक समाजसेवी हैं गोरखपुर के आलोक कुमार गुप्ता जो कि मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबन्धक भी हैं। जिन्होंने 24 मार्च 2025 को जनपद गोरखपुर में तहसील गोला बाजार में (गरीब महोत्सव) आयोजन के तहत 21 जोड़ो की सामूहिक शादी करवाई। मानव शिक्षा सेवा संस्थान के तहत ये कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहें
जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी और कार्यक्रम संरक्षक पं॰ कमलेश ओझा जी उपस्थित रहे, और नव दम्पति को नए जीवन की शुभकामनाएं देने के साथ अपना आशीर्वाद प्रेषित किया।मानव शिक्षा सेवा संस्थान आप सभी भाई, बहनों को शादी की ढेरों-सारी बधाईयाँ एवं अनंत शुभकामनाएँ देता है।
