सरकार के आठ साल पूरे होने पर सीएम योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,काफी मुद्दो पर की चर्चा

सरकार के आठ साल पूरे होने पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होने काफी मुद्दो पर चर्चा की उन्होने कहा कि कुछ लोग नकल को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते थे, आज प्रदेश में पूर्णत नकल विहीन परीक्षा हो रही है, प्रदेश में प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था बंदी के कगार पर थी,आज 50 लाख से अधिक बच्चों की वृद्धि प्राइमरी स्कूलों में हुई है ,उन्होने कहा 2017 के पहले कानून व्यवस्था का संकट था,युवा के सामने पहचान का संकट था,बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण महाकुंभ में दिखा,
वही 45 दिनों के आयोजन में कोई अपराध, लूट छेड़छाड़, अपहरण कोई भी घटना नही हुई,आने वाले श्रद्धालुओं के मन मे कोई असंतोष का भाव नही मिला
प्रदेश वही है,8 वर्ष में सरकार ने पुलिस बल को एक सिस्टम के साथ जोड़ा2017 में हमारी सरकार आने पर पुलिस बल में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली थे,सरकार की नियति पर जनता और न्यायालय को संदेह था,सरकार ने 1 लाख 56 हजार पुलिस कार्मिकों की भर्ती की,साथ ही मौजूदा समय ने 60 हजार 200 से अधिक नए पुलिस कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त की,जिन्हें जल्दी ट्रेनिंग मिलेगी,
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा
उतरप्रदेश ने गरीब कल्याण क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई,15 करोड़ प्रदेश वासी मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे है…
उत्तरप्रदेश ने 56 लाख जनमानस को आवास की सुविधा दी गई
1 करोड़ 6 लाख महिला वृद्धजनों को पेंशन मिल रहा है
डीबीटी के माध्यम से पैसा पहुचाने में उत्तरप्रदेश देश मे पहले स्थान पर है
नए वित्त वर्ष में हम ज़ीरो पावर्टी स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं
पहले गड्ढे से प्रदेश की पहचान होती थी,आज आप गूगल करेंगे तो सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले प्रदेश के रूप में यूपी का नाम आता है
उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा मेट्रो संचालन हो रहा है,देश की पहली रैपिड रेल सन्चालित हो रहा है..
2017 से पहले उत्तरप्रदेश डेढ़ एक्सप्रेस वे का राज्य था,लखनऊ में आधी अधूरी मेट्रो थी