राजधानी लखनऊ में लव अफेयर के चलते दो युवकों की हत्या, घर के बाहर भारी फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस कदर बदमाशों को हौसले बुलंद कि दिन दहांडे कत्ल कर के लाश को सड़क पर फेक दे रहें है,लखनऊ के काकोरी में शुक्रवार रात दो लड़कों की हत्या कर दी गई। एक का गला और दूसरे के दोनों हाथों की नस काटी गई थी। हत्या की वजह में लव अफेयर की बात आ रही है। इलाके में तनाव का माहौल है। युवकों के घर के बाहर भारी फोर्स तैनात है।
दोनों मृतकों के घर पर भीड़ लगी है। परिवार के लोगों का कहना है कि रोहित लोधी और मनोज लोधी आपस में दोस्त थे। रोहित के पिता ने कहा- बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। यह नहीं बताया कि कहां किसके पास जा रहा है। वहीं, मनोज के पिता राम नरेश का कहना है कि बेटा दावत में जाने की बात कहकर निकला था।
मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पूर्व मंत्री कौशल किशोर भी पहुंचे। उन्होंने परिवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की सांत्वना दी। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्र दमन ने कहा- निर्मम हत्या से इलाके में दहशत है। पुलिस का काम सिर्फ शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजने तक ही रह गया है।
