Facebook Twitter Instagram youtube youtube

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक अधूरा, गुजारा भत्ता बना रोड़ा

 युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक अधूरा, गुजारा भत्ता बना रोड़ा
Spread the love

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की ताजा अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को 20 मार्च को निपटाने का ऑर्डर दिया है. उसने बांद्रा के फैमिली कोर्ट को तलाक पर अपना फाइनल फैसला सुनाने के लिए कहा है. हाई कोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है. इसके लिए दोनों ने आपसी सहमति से एक याचिका लगाई थी. दरअसल, तलाक के लिए आपसी याचिका लगाने के बाद 6 महीने तक समझौते और फिर से एक होने के लिए समय दिया जाता है. लेकिन जब ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आए तो कोर्ट की ओर से इसे माफ किया जा सकता है.

न्यायमूर्ति माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है। चहल और वर्मा ने इस साल पांच फरवरी को यहां एक कुटुम्ब अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी।न्यायमूर्ति जामदार ने याचिका मंजूर करते हुए कहा, ‘‘चूंकि याचिकाकर्ता नंबर-1 (चहल) को आईपीएल में भाग लेना है, इसलिए वकील ने बताया है कि वह 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इसलिए कुटुम्ब अदालत से अनुरोध है कि वह कल (20 मार्च) तक उनकी तलाक याचिका पर फैसला करे।’’

बार एंड बेंच की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चहल और धनश्री ढाई साल से अलग रह रहे हैं. इसका मतलब है कि जून 2022 में दोनों का साथ छूट गया था और दोनों की राहें अलग हो गई थीं. हाई कोर्ट के आदेश ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि चहल और धनश्री अब साथ नहीं हैं. अलग होने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की मांग करते हुए 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में एक संयुक्त याचिका दायर की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजारा भत्ता के लिए दोनों के बीच आपसी सहमति बन गई है. इसके तहत युजवेंद्र चहल 4.75 करोड़ रुपये धनश्री वर्मा को देंगे. फैमिली कोर्ट के मुताबिक वो इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे चुके हैं. हाई कोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच हुई सहमति के अनुसार अब तलाक के आदेश के बाद ही गुजारा भत्ता की दूसरी किस्त देनी है.

बता दें दोनों का रिश्ता 5 साल पहले ही शुरू हुआ था. कोविड महामारी के दौरान डांस क्लास के दौरान नजदीकियां बढ़ीं, फिर दोनों में प्यार हुआ. 22 दिसंबर 2020 को चहल और धनश्री ने शादी कर ली थी. हालांकि, ये रिश्ता ठीक से 2 साल भी नहीं टिक पाया.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *