पाकिस्तान में एक और टारगेट किलिंग, क्वेटा में मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की हत्या

पाकिस्तान में एक और हाई-प्रोफाइल हत्या की बात सामने आई है। क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें एयरपोर्ट के पास निशाना बनाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
हाल ही में पंजाब प्रांत के झेलम में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जिया-उर-रहमान की भी हत्या कर दी गई। वह लश्कर संस्थापक हाफिज सईद का करीबी था और जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी इलाके में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। NIA की जांच में रहमान कई आतंकी वारदातों में दोषी पाया गया था।
जनवरी 2023 में राजौरी के डांगरी गांव में हुए हमले में 7 हिंदू अल्पसंख्यकों की मौत हुई थी, जिसमें वह शामिल था। इसके अलावा, जून 2024 में शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड भी रहमान को माना जाता था, जिसमें 9 तीर्थयात्रियों की जान गई और 41 घायल हुए थे।*
