‘केजीएफ 2’ को पछाड़ा, ‘छावा’ बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। होली के दिन भी इसकी कमाई नई रिलीज़ फिल्मों से ज्यादा रही। 14 मार्च को रिलीज़ हुई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की, जबकि ‘छावा’ ने 29वें दिन 7.25 करोड़ बटोर लिए। जिसमें हिंदी में 6.5 करोड़ और तेलुगू में 75 लाख की कमाई शामिल है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़, दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़, तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ और चौथे हफ्ते कलेक्शन 55.95 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है, जिसके बाद भारत में छावा का कलेक्शन 546.75 करोड़ हो गया है। इसमें हिंदी में 534.2 करोड़ और तेलुगू में 12.55 करोड़ कमाई फिल्म ने वसूली है।
28वें दिन की कमाई के मामले में ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई चर्चित फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इनमें केजीएफ 2, स्त्री 2, बाहुबली 2 और जवान जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाने में इसकी सांसे फूल रही हैं। 28वें दिन केजीएफ 2 ने हिंदी में 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जवान ने 1.86 करोड़ रुपये कमाए थे। बाहुबली 2 ने 2.7 करोड़ और स्त्री 2 ने तीन करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 731 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें हाल ही में विक्की कौशल की छावा के नेटफ्लिक्स रिलीज की चर्चा सुनने को मिली थी। कहा जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते और 11 अप्रैल 2025 की ओटीटी रिलीज डेट तय की गई है। हालांकि इसे लेकर ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दें की फैंस ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

