पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन से छुड़ाए गए 104 बंधक, 30 सैनिक मारे गए

पाकिस्तान में अलग देश की मांग कर रहे बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार रात दुस्साहसिक ऑपरेशन कर क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक कर लिया था, 9 बोगियों वाली इस ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार थे, जिसमें लगभग 100 यात्री पाकिस्तान आर्मी, पुलिस और आईएसआई के कर्मी थे, विद्रोही ट्रेन को हाईजैक कर एक सुरंग के अंदर ले गए हैं, इस घटना को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ट्रेन में सवार लोगों को छुड़ाने के लिए अभियान चलाया !
बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया, इसमें यात्रियों को बंधक बना लिया गया. पाकिस्तानी सेना ने एक्शन लेते हुए 104 बंधकों को मुक्त करा लिया है, इस दौरान गोलीबारी में कई सैनिक और BLA के लड़ाके मारे गए, यह हमला पाकिस्तान पर BLA का अब तक का सबसे बड़ा हमला है, वही बलोच विद्रोहियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 सैनिकों को मारा गया है,इस बीच पाकिस्तान सेना ने बड़ा एक्शन लिया है और 104 बंधकों को छुड़ा लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, बीएलए और सेना के बीच गोलीबारी जारी है,
कुछ दिनों पहले बलोच समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नए हमले का ऐलान किया था, बलोच लड़ाकों ने हाल ही में सिंधी अलगाववादी समूहों के साथ युद्धाभ्यास खत्म किया है, अब पाकिस्तान सेना के खिलाफ विद्रोही संगठन एकजुट हो रहे हैं, सिंधी और बलोच संगठनों के एकसाथ आने से पाकिस्तान में CPEC प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है,
बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 से ज्यादा सैनिकों को मारा जा चुका है, अब बीएलए ने पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कैदियों की रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, हालांकि, इस घटनाक्रम पर अभी तक पाकिस्तानी सेना-पुलिस ने आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.