बिहार के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, CCTV फुटेज आईं सामने

बिहार में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहें है, भोजपुर जिले में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रुपये की लूट हो गई,बड़ी लूट का खुलासा हुआ है। लूट की इस खौफनाक घटना के दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें बदमाशों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। घटना के वक्त, सात बदमाश हाथ में तमंचा और बंदूक लिए शोरूम में घुसे हुए थे। पहले तो उन्होंने शोरूम के स्टाफ को धमकाकर हाथ ऊपर करने को कहा। एक बदमाश तो दो कर्मचारियों को तमंचे की नोंक पर घसीटते हुए ले जाता हुआ दिखाई दिया।
बदमाशों ने शोरूम के लोगों को धमकाया
बदमाशों ने न सिर्फ शोरूम में मौजूद लोगों और सेल्समैन को बंदूक की नोक पर धमकाया बल्कि उन्हें एक कोने में ले जाकर खड़ा कर दिया. इसके साथ ही बदमाशों ने शोरूम के सुरक्षाकर्मी से उनके हथियार छीन लिए और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया।
पुलिस के हत्थे चढ़ चुके बदमाश
शोरूम में तैनात सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ से किसी ने भी प्रतिरोध करने की हिम्मत नहीं की। बदमाशों ने शोरूम में रखे सोने-हीरे के गहने और कैश बैगों में भरकर फरार हो गए। घटना के दौरान शोरूम के कर्मचारियों के बीच खौफ था, लेकिन एक महिला स्टाफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर गहनों को छिपाने की कोशिश की,बदमाशों के डर से शोरूम में मौजूद सभी लोग खामोश थे, और बदमाशों ने पूरा शोरूम खाली कर दिया। दो आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।
