लखनऊ के BJP विधायक पर 10 लांख रंगदारी मागने का लगा आरोप, मीट व्यापारी ने थाने में दी तहरीर

लखनऊ पूर्वी से बीजेपी विधायक ओपी श्रीवास्तव के खिलाफ रविवार को गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई हैं, आपको को बता दे कि मीट व्यापारी रईस ने तहरीर दी है। मीट व्यापारी का कहना है कि विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मुझसे 10 लाख रूपये वसूलने का प्रयास किया। मेरे द्वारा मना करने पर मुकदमे में फंसवाने की धमकी दी है।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने गाली देते हुए पाकिस्तानी नागरिक बताकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे।वहां मौजूद विधायक के समर्थक और सुरक्षाकर्मी बंधक बनाने के मकसद से घेरने लगे। हालांकि वहां विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिलने आए लोग और वकीलों ने बचाकर बाहर कर दिया। पूरे मामले को बताते हुए हनीफ ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी।
लखनऊ में सेक्टर- 12 के लोग मीट और शराब दुकान को लेकर परेशान हैं। महिलाएं रास्ते से निकलना बंद कर दी हैं। इलाके के लोग शिकायत लेकर विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिले। विधायक ने मीट दुकानदार को बातचीत के लिए अपने आवास पर बुलाया।बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों में तीखी झड़प हुई।
मुर्गे और बकरे काटे जाने से रहवासियों को काफी समस्या होती है। दुकान की धुलाई करते हैं तो खून और गंदगी मेन रोड पर आती है। इस वजह से बीमारी फैल रही। मुख्य मार्केट में कच्ची शराब की दुकान है। इसलिए दिन रात शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। महिलाओं को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विधायक श्रीवास्तव ने कहा हम क्षेत्र के लोगों के साथ भलाई करने की कोशिश कर रहा हूं। खुले में मीट बिक्री से न केवल स्वच्छता प्रभावित होती है बल्कि
स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। हम प्रशासन से गुहार लगा रहैं कि मीट कटाने वाले दुकानदार पर सख्त कार्रवाई हो।
