टैरिफ वार के बीच चीन का भारत को साथ आने का संदेश

अमेरिका के टैरिफ वार के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत और चीन को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए, न कि एक-दूसरे को कमजोर करने की कोशिश करनी चाहिए। वांग का मानना है कि अगर एशिया की ये दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मिलकर काम करें, तो इससे वैश्विक संबंधों में संतुलन आएगा और “ग्लोबल साउथ” का विकास मजबूत होगा। आगे उन्होंने कहा कि भारत और चीन को अपने रिश्तों को सीमा विवाद तक सीमित नहीं करना चाहिए। उन्होंने ज़ोर दिया कि कुछ मतभेद होने के बावजूद दोनों देशों को समग्र द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करना चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है। अमेरिका का कहना है कि यह कदम चीन की ओर से फेंटेनाइल नामक घातक नशीले पदार्थ के निर्यात को रोकने में असफल रहने के कारण उठाया गया है। चीन ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे महज़ एक बहाना बताया और वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में शिकायत दर्ज कराई। भारत ने अब तक वांग यी के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना होगा कि भारत इस पर क्या रुख अपनाता है।
