सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल, ‘सिकंदर’ टीज़र से बढ़ी चर्चा
मुंबई : सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर की चर्चा के बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक एक्शन सीन करने की जिद के बारे बात करते दिख रहे हैं। सलमान खान का अपने काम के प्रति पैशन किसी से भी छिपा नहीं है, और उनकी ये ख़ास बात उनके फंस को उनका दीवाना बनाती है। सलमान खान का एक पुराण वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक्शन सीन की चुनौतियों पर बात की थी।
डॉक्टरों ने स्टंट से मना किया था, लेकिन सलमान ने कहा, “या तो फिल्में छोड़ दूं, या पूरे डेडिकेशन से काम करूं।” ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज़ होते ही यह वीडियो चर्चा में आ गया। जबरदस्त एक्शन सीन्स देख फैंस को उनकी बातें फिर याद आ गईं। बता दें की 2025 की चर्चाओं में बनी फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म को लेकर फंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।