उप्र: MLC अवनीश सिंह ने सदन में उठाया कर्मचारियों का मुद्दा, प्रदेश हित में की अमित शाह से मुलाक़ात

लखनऊ। उप्र विधानसभा के बजट सत्र के आज अंतिम दिन विधान परिषद् में भाजपा MLC इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने विगत 18 वर्षों से ग्राम विकास में कार्यरत रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मियों को समय से मानदेय दिये जाने का विषय सदन में रखा।
उन्होंने कहा कि ” संज्ञान में आया है कि पिछले कुछ महीनो से रोजगार सेवकों को मानदेय देने में कुछ जिलों में विसंगतियां है, कर्मचारियों का मानदेय लम्बित है, होली का पर्व भी आने वाला है। मानदेय न मिलने से रोजगार सेवको की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है।
उन्होंने कहा यह भी संज्ञान में आया है कि वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर सहित लगभग 03 दर्जन जनपदों में विगत 03 से 04 वर्षों का मानदेय लम्बित है। यह स्थिति अत्यन्त गम्भीर एंव चिन्तनीय हैं। मनरेगा कर्मियों और रोजगार सेवकों में भारी रोष और असन्तोष ब्याप्त है।
अतएव लोकमहत्व के तात्कालिक अविलम्बनीय, सुनिश्चित विषय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मियों को मानदेय समय से दिये जाने को लेकर सरकार से आवश्यक कार्यवाही किये जाने की माँग करता हूँ।” बता दें कि अवनीश कुमार सिंह हमेशा कर्मचारियों के हित में कार्य करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
अमित शाह से की मुलाकात
इसी क्रम में कल सोमवार को उन्होंने भारत के गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर राज्य आपदा मोचक निधि की गाइडलाइन 12.01.2022 के प्रस्तर-3.2 में उल्लिखित प्रावधानों के तहत राज्य द्वारा घोषित 11 आपदाओं में राज्य आपदा मोचक निधि से राहत सहायता प्रभावित लोगो को दिये जाने हेतु वार्षिक आवंटन के 10 प्रतिशत की सीमा को उप्र के परिप्रेक्ष्य में बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने पर विचार करने हेतु अनुरोध किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर स्वालिखित पुस्तक ‘नये भारत की नींव’ भी भेंट की।
