Facebook Twitter Instagram youtube youtube

iPhone चलाने वालों की हो गई मौज, 5 साल बाद लौट आया Chinese App, App Store पर हुआ लिस्ट

 iPhone चलाने वालों की हो गई मौज, 5 साल बाद लौट आया Chinese App, App Store पर हुआ लिस्ट
Spread the love

[ad_1]

iPhone, Apple, Xender, Xender App, chinese apps, banned chinese apps india, xender apple app store

Image Source : फाइल फोटो
चीनी ऐप की वापसी के बाद यूजर्स के कई सारे काम बेहद आसान हो जाएंगे।

अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल साल 2020 में गलवान घाटी पर चीन के साथ हुए डिस्प्यूट के बाद कई सारे चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया था। भारत सरकार ने TikTok, UC Browser, Shien, Xender समेत करीब 59 चाइनीज ऐप्स को देश में बैन कर दिया था। गुड न्यूज यह है कई सारे ऐप्स की भारत वापसी हो चुकी है। iOS पर इस्तेमाल होने वाले कुछ चाइनीज ऐप वापसी कर चुके हैं।

आपको बता दें कि भारत और चीन लगातार स्थित को नॉर्मल करने की तरफ बढ़ रहे हैं। पिछले एक दो साल में दोनों देशों के आपसी संबंध भी काफी मजबूत हुए हैं। इसी बीच कई सारे चीनी ऐप्स की भी भारत में वापसी हो चुकी है। कऐ सारे बैन ऐप्स एक बार फिर से Google Play और Apple App Store पर लिस्ट हो चुके हैं। 

iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बैन से पहले आईफोन यूजर्स को Xender App इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती थी। 2020 में बैन लगने के बाद इस ऐप को Apple App Store से हटा दिया गया था लेकिन, एक बार फिर से इसकी वापसी हो चुकी है। यह ऐप एक बार फिर से App Store पर लिस्ट कर दिया गया है। आईओएस यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर यह ऐप Xender: File Share, Share Music नाम से लिस्ट किया गया है।

आपको बता दें कि Xender App की App Store पर तो वापसी हो गई है लेकिन अभी तक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं हुआ है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में गूगल प्ले स्टोर पर भी इसकी वापसी हो जाएगी। अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि Xender एक फाइल शेयर ऐप्लिकेशन है। इसकी मदद से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फोटो, वीडियो, म्यूजिक फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 365 नहीं 395 दिनों तक चलता है BSNL का यह प्लान, सस्ते रिचार्ज ने करोड़ों लोगों की खत्म की टेंशन



[ad_2]

Source link

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *