Facebook Twitter Instagram youtube youtube

Hug Day 2025: हग डे पर पार्टनर से हैं दूर तो भेजें जादू की झप्पी वाली शायरी, गले लगाने को हो जाएंगे बेताब

 Hug Day 2025: हग डे पर पार्टनर से हैं दूर तो भेजें जादू की झप्पी वाली शायरी, गले लगाने को हो जाएंगे बेताब
Spread the love

[ad_1]

हग डे 2025

Image Source : SOCIAL
हग डे 2025

Hug Day 2025: ‘वेलेंटाइन वीक में आज ‘हग डे’ मनाया जा रहा है। कपल्स को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन सभी अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं। गले लगाने भर से लोगों के गीले शिकवे मिट जाते हैं और उनके बीच की दूरियां खत्म हो जाती है। लेकिन कई कपल्स इस मौके पर साथ नहीं होते हैं। ऐसे में उन कपल के लिए हम हग डे के लिए शानदार कोट्स, मैसेज लेकर आए हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को ये विशेज, कोट्स भेज सकते हैं।  

रोमियो ने जैसे जूलिएट को, लैला ने जैसे मजनू को,

हीर ने जैसे रांझा को, लगाया था गले प्रिय,
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो प्रिय।
 हैप्पी हग डे!

तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाँथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!
 हैप्पी हग डे!

बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे, 
सीने से लगा लो तुम,
अब चाहत अधूरी न रहे। 
हैप्पी हग डे!

एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए!
हैप्पी हग डे!

बातों बातों में दिल ले जाते हो, 
अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो, 
लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुला देते हो।
हैप्पी हग डे!

एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिन्दगी गुजर जाए!
हैप्पी हग डे!

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो, 
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए, 
आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो।
 हैप्पी हग डे!

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *