Facebook Twitter Instagram youtube youtube

विस्फोटक की खोज में जुटी पुलिस , बांग्लादेश – नेपाल से आया संदिग्ध सामान

 विस्फोटक की खोज में जुटी पुलिस , बांग्लादेश – नेपाल से आया संदिग्ध सामान
Spread the love

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए कार ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सूत्रों ने खुलासा किया है कि भारत में अभी भी लगभग 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट मौजूद है , जिसे तलाशने का अभियान तेज़ कर दिया गया है। अभी तक की जांच में फरीदाबाद मॉड्यूल के तहत पुलिस ने करीब 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है , लेकिन देश में खतरा अभी टला नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक , यह विस्फोटक बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में आया है। आतंकियों ने इसे किसी फर्टिलाइजर कंपनी से चोरी – छुपे हासिल किया था। अब तक की जांच में पता चला है कि इस पूरे रूट पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुल 3200 किलोग्राम की इस खेप को भारत में लाने का प्रयास किया गया था , जिसमें से 2900 किलोग्राम बरामद भी किया गया है।

अभी भी 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विभिन्न जगहों पर छिपा हुआ है। यह विस्फोटक भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। इन विस्फोटकों की तलाश में देशभर में दबिशें दी जा रही हैं , लेकिन अभी तक उन्हें नहीं पाया जा सका है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यदि यह विस्फोटक किसी बड़े धमाके में इस्तेमाल किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार , गिरफ्तार आतंकियों का मॉड्यूल उत्तर प्रदेश के मंदिर और धार्मिक स्थलों को टारगेट करने की योजना बना रहा था। खासतौर पर अयोध्या और वाराणसी को निशाना बनाया जाना था। गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि आतंकी समूह ने अयोध्या के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट कर रखा था। इस साजिश का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव फैलाना था।

पुलिस का कहना है कि यह साजिश जनवरी 2025 से चल रही थी। आतंकी समूह ने मुंबई के 26/11 जैसे बड़े हमले की भी योजना बनाई थी। यह मॉड्यूल लगभग 200 से अधिक शक्तिशाली IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइसेस) बनाने की तैयारी कर रहा था , जिनका इस्तेमाल दिल्ली , गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे हाईप्रोफाइल स्थानों पर किया जाना था। इन धमाकों का मकसद धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर सांप्रदायिक तनाव को भड़काना था।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन धमाकों को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। जगह – जगह छापेमारी कर हजारों किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। अभी भी बचे हुए विस्फोटक की तलाश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही इन आतंकियों तक पहुंचने के लिए भी तेज़ी से जांच की जा रही है।

यह मामला देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत में अभी भी 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट छिपा हुआ है , जिसे किसी भी वक्त बड़ा खतरा बन सकता है। आतंकियों का मकसद देश में दहशत फैलाना और धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ना है। सुरक्षा एजेंसियों का प्रयास है कि इस खतरे का पूरी तरह से मुकाबला किया जाए और इन आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। देश की सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल के लिए यह बेहद जरूरी है कि हर कदम सतर्कता से लिया जाए और आतंकवाद के इन खतरों को पूरी तरह से खत्म किया जाए। – Report by : वंशिका माहेश्वरी

 

 

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *