पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन किया
रायपुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ की राजनीति और विकास यात्रा में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। राज्य की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। 51 एकड़ में फैला यह भव्य भवन राजधानी रायपुर में स्थित है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया और कहा कि
“ छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरुआत का दिन है। मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत सुखद और अहम क्षण है। ”
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय विधानसभा की बैठकें रायपुर के एक निजी विद्यालय के सभागार में होती थीं। अब 25 वर्ष बाद यह यात्रा 51 एकड़ में फैले आधुनिक और विशाल विधानसभा भवन तक पहुंच चुकी है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा , “ मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ में बहुत समय व्यतीत किया है। यहां के लोगों और इस भूमि से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरे जीवन को गढ़ने में छत्तीसगढ़ की माटी का बहुत बड़ा आशीर्वाद है। ”
उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की परिकल्पना , उसके निर्माण और आज उसकी प्रगति के हर पड़ाव के साक्षी रहे हैं।
“ आज जब यह राज्य अपनी रजत जयंती मना रहा है , तो मुझे इस अवसर का सहभागी बनने का सौभाग्य मिला है ,” उन्होंने कहा।
पीएम मोदी ने कहा कि नई विधानसभा का उद्घाटन केवल एक भवन का लोकार्पण नहीं, बल्कि यह
“ 25 वर्षों की जन आकांक्षा , जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव है। ”
उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा
“ साल 2000 में अटल जी ने जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया, तो वह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं था , बल्कि इस भूमि की आत्मा को पहचान दिलाने का संकल्प था। आज जब उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ है, तो लगता है अटल जी का सपना साकार हो गया है। ”
अधिकारियों के अनुसार, नए विधानसभा भवन में 500 दर्शक क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम , 100 सदस्यों की क्षमता वाला सेंट्रल हॉल ,और अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं शामिल हैं।
भवन की वास्तुकला में आधुनिकता और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी शैली का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है।



