Facebook Twitter Instagram youtube youtube

अमित शाह का बड़ा बयान : “ कांग्रेस ने 41 साल तक रोके रखा सरदार पटेल का भारत रत्न ”

 अमित शाह का बड़ा बयान : “ कांग्रेस ने 41 साल तक रोके रखा सरदार पटेल का भारत रत्न ”
Spread the love

पटना , 30 अक्टूबर : गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पटना में प्रेस वार्ता करते हुए भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के कारण ही आज भारत एकजुट हुआ , लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अमित शाह ने बताया कि 31 अक्तूबर को हर साल सरदार पटेल की जयंती पर ‘एकता परेड’ आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा —

“ 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल केवड़िया (गुजरात) जाकर सरदार पटेल की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देते हैं। अब गृह मंत्रालय ने तय किया है कि 26 जनवरी की तर्ज पर हर 31 अक्तूबर को देशभर में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। यह परेड भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक होगी। ”

गृह मंत्री ने बताया कि इस बार देशभर के राज्यों , जिलों , स्कूलों और कॉलेजों में ‘ रन फॉर यूनिटी ’ का आयोजन हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद 562 रियासतों का एकीकरण किया और भारत का आज का मानचित्र बनाया।

“ जहां भी समस्या आई , सरदार पटेल ने उसका समाधान किया। उन्होंने पाकिस्तान कॉरिडोर बनाने की मनसा को नाकाम किया। ”

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा —

“ सरदार पटेल जैसे महान नेता को भारत रत्न मिलने में 41 साल की देरी हुई, यह दुखद है। कांग्रेस ने उन्हें भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। न उनके नाम पर स्मारक बना, न समाधि। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तभी उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का सपना साकार किया। ”

उन्होंने बताया कि 182 मीटर ऊंचा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किसानों के लोहा से बना और अब यह विश्व का प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका है।
अब तक ढाई करोड़ से अधिक पर्यटक यहां आ चुके हैं।

31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकता नगर में परेड को सलामी देंगे। इस परेड में —

1. सीआरपीएफ के 5 शौर्य चक्र विजेता
2. बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेता शामिल होंगे , और परेड का नेतृत्व महिला पुलिस अधिकारी करेंगी।

. 1 नवंबर से 15 नवंबर तक: भारत पर्व का आयोजन एकता नगर में
. 15 नवंबर (भगवान बिरसा मुंडा जयंती): भव्य समापन समारोह
. इसमें देशभर की जनजातियों के लोग शामिल होंगे

अमित शाह ने कहा — “ सरदार पटेल केवल व्यक्ति नहीं , विचारधारा हैं। ”

. 31 अक्टूबर को हर साल होगी ‘ एकता परेड ’
. 1 से 15 नवंबर तक भारत पर्व, जनजातीय संस्कृति पर केंद्रित
. कांग्रेस पर आरोप — “41 साल तक रोका गया भारत रत्न”
. मोदी सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सरदार को दिया सच्चा सम्मान

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *