WHO ने भारत के 3 कफ सिरप पर जारी की चेतावनी
नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत के कई राज्यों में प्रतिबंधित तीन जहरीले कफ सिरप ब्रांड्स को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन ने स्वास्थ्य अधिकारियों से अपील की है कि अगर इनमें से कोई भी सिरप बाज़ार में मिले, तो तुरंत इसकी जानकारी एजेंसी को दी जाए।
WHO की चेतावनी में उस कोल्ड्रिफ कफ सिरप का भी ज़िक्र है , जिसे लेकर आरोप है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत उसी के सेवन के बाद हुई थी। संगठन ने इस मामले को गंभीर मानते हुए देशों को निगरानी और जांच बढ़ाने की सलाह दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि जिन जहरीले कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की गई है, वे तीन अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं।
इनमें शामिल हैं — कोल्ड्रिफ, जिसे श्रीसन फार्मास्युटिकल्स ने बनाया , रेस्पिफ्रेश टीआर , जिसका निर्माण रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स ने किया ,और रिलाइफ , जिसे शेप फार्मा ने तैयार किया।
WHO ने कहा कि इन दवाओं के कुछ बैच में जहरीले तत्व पाए गए हैं , जो गंभीर बीमारियों या मौत तक का कारण बन सकते हैं।
भारत के स्वास्थ्य नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को जानकारी दी है कि देश में 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की मौत कथित तौर पर जहरीले कफ सिरप पीने से हुई है। CDSCO ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि दूषित दवाओं का निर्यात भारत से नहीं किया गया है ,और अब तक अवैध निर्यात का भी कोई सबूत नहीं मिला है।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, WHO द्वारा जिन सिरप पर चेतावनी जारी की गई है, वे भारत में बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं और जानलेवा बीमारी का कारण भी बन सकते हैं।
सिरप में मिला जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लाइकॉल , 480 गुना अधिक मात्रा पाई गई
दूषित कफ सिरप के प्रयोगशाला परीक्षणों में पाया गया कि इनमें डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक जहरीला रसायन मौजूद था। यह रसायन आमतौर पर औद्योगिक उपयोग में आता है और बड़ी मात्रा में सेवन करने पर गंभीर विषाक्तता या मौत का कारण बन सकता है।
मध्य प्रदेश के औषधि नियंत्रक डी.के. मौर्य ने बताया कि जांच में सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा 48% से अधिक पाई गई ,जबकि इसकी स्वीकार्य सीमा केवल 0.1% है। उन्होंने कहा कि यह स्तर बेहद खतरनाक है और यही कारण है कि इसे पीने वाले बच्चों की मौत का संभावित कारण माना जा रहा है।
कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी पर ताला, लाइसेंस रद्द
कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, कई राज्यों ने इस दवा की बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के बाद , तमिलनाडु में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। सरकार ने कंपनी को उत्पादन बंद करने का आदेश भी जारी किया है।
इससे पहले, कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को मध्य प्रदेश की एक विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत श्रीसन फार्मास्युटिकल्स और उसके कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है।



