बरेली में इंटरनेट बंद होने की अफवाह , BSNL ने किया खंडन
बरेली , 2 अक्टूबर 2025 : शहर में इंटरनेट बंद होने की खबर तेज़ी से वायरल हुई , लेकिन अधिकारीयों ने इसे अफवाह करार दिया है। बीएसएनएल के जीएम पंकज पोरवाल ने स्पष्ट किया की उन्हें इंटरनेट बंद करने का कोई आदेश नहीं मिला।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ , जिसमे यूपी के सचिव गौरव दयाल के नाम से लिखा था की बरेली में 2 अक्टूबर दोपहर से 3 बजे से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। मैसेज फैलते हे लोगों में हलचल मच गई और अफवाह का दौर शुरू हो गया। हालांकि प्रशासक ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं दी।
बीते शुक्रवार में बरेली में हुई हिंसा के बाद दो दिन इंटरनेट सेवा बंद रही थी। लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं , बाज़ार और जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है।
दशहरा और जुमे की नमाज़ को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। महिला एसओजी की वीरांगना यूनिट और महिला क्यूआरटी छह टीमें तैयार की गई , प्रत्येक टीम में 30 – 35 कर्मी शामिल हैं। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी राखी जा रही है और भीड़ – भाड़ वाले इलाकों में तुरंत अलर्ट जारी किया जाएगा।



