यूपी: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी जेल से झांसी जिला जेल स्थानांतरित
लखनऊ। केंद्रीय कारागार नैनी में हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार को सुबह झांसी जिला जेल के लिए रवाना कर दिया गया। यह कदम अली अहमद की बैरक से नकदी मिलने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चल रही कवायद के बाद उठाया गया।
अली अहमद पर पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है। इसके अलावा उसका नाम उमेश पाल हत्याकांड में भी सामने आया था। अली अहमद ने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके ऊपर प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से रंगदारी की मांग करने का मामला दर्ज है। लंबे समय तक फरार रहने के बाद अली को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया।
अली को हाई सिक्योरिटी बैरक से हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था, जिसका आकार 8×10 फीट था। उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए : चार CCTV कैमरे लगाए गए। तीन शिफ्ट में दो-दो सिपाही तैनात थे। 17 जून 2025 को उसकी बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद हुए थे। जेल प्रशासन ने इस मामले में एक डिप्टी जिला और एक हेड वार्डन को निलंबित कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बढ़ा दी।
उत्तर प्रदेश के डीजी जेल (पीसी मीणा) ने जुलाई 2025 में कार्यभार संभालने के बाद : अली अहमद के बैरक का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत की। अली ने डीजी जेल से हाई सिक्योरिटी सेल से हटकर अन्य बंदियों के साथ रहने की मांग की थी।
बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में अली अहमद को झांसी जिला जेल के लिए रवाना किया गया। यह कदम सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया।
अली अहमद का जेल से स्थानांतरण सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि नए स्थानांतरण के दौरान सभी सुरक्षा उपाय और निगरानी कड़ाई से लागू रहें।



