Facebook Twitter Instagram youtube youtube

डड़वा गांव में छह महीने से बदहाल रास्ता, ग्रामीणों की बड़ी समस्या

 डड़वा गांव में छह महीने से बदहाल रास्ता, ग्रामीणों की बड़ी समस्या
Spread the love

रुधौली (बस्ती) : ग्राम पंचायत डड़वा (राजस्व महुआ) के ग्रामीणों को पिछले छह महीने से आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गाँव का प्रमुख सार्वजनिक रास्ता रामबक्स के घर से धनपत के घर तक जाता है, लेकिन इस रास्ते पर कब्जा और जलभराव के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव के ही रामबुझारत और रामनयन पुत्र महगू ने बिना किसी हक़ और अधिकार के रास्ते पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब गाँव के लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्हें गालियाँ दी जाती हैं। कब्जे और लापरवाही के कारण रास्ते पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। कई बार लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।

निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मराज निषाद ने ग्रामीणों को साथ लेकर शुक्रवार को रुधौली तहसील पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कब्जा हटाकर रास्ते को दुरुस्त करने की माँग की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में ग्रामीण अखिल, रामकिशोर, रविशंकर, आकाश, रमेश, अजीत, सुमिरन निषाद, शिव कुमार निषाद, चन्द्र प्रकाश, जीचंद्र, संजय, आजाद, अखिलेश कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहे। सभी ने रास्ते की बदहाल स्थिति पर नाराज़गी जताई और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की माँग की।

ग्रामीणों की मांगे :

सार्वजनिक रास्ते को कब्जा मुक्त कराया जाए।

जल निकासी की व्यवस्था कर रास्ते की मरम्मत की जाए।

आवागमन में बाधा डालने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *