मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन बेदाग हो जाऊंगा
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां मंगलवार को दो साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं। सीतापुर जेल से निकलने के बाद से ही उनके समर्थक और कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
बुधवार को आजम खां मीडिया से रूबरू हुए। पूछे गए कि क्या वह बसपा से संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं बेवकूफ हूं, लेकिन इतना भी नहीं।” उन्होंने कहा, “जहां तक मुकदमों का सवाल है, अगर उनमें दम होता तो मैं अभी बाहर नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन बेदाग हो जाऊंगा।”
एक पत्रकार ने पूछा कि 2027 में सपा सरकार बनेगी, तो उन्होंने कहा, “मैं भविष्य का नहीं कह सकता।” वहीं, एक दूसरे पत्रकार ने सवाल किया कि क्या वह सपा में रहेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “सपा में रहने का सवाल ही नहीं है। मैं बेवकूफ हूं, लेकिन इतना भी नहीं।”
आजम खां के जेल से रिहा होने के बाद उनके बसपा में शामिल होने की खबरें भी आई थीं, लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इन खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि आजम खां किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, वह हमेशा से सपा के साथ हैं और रहेंगे।
इसके पहले, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा सिंह ने कहा था कि आजम खां को जेल भेजने या छुड़वाने में भाजपा का हाथ नहीं था। उन्होंने कहा, “अगर वह दोबारा जेल जाते हैं, तो इसका जिम्मेदार भाजपा नहीं होगी।”
यह खबर राजनीति में हलचल मचा रही है और समर्थकों में उत्साह का माहौल है।



