पल्लवी पटेल बोलीं-SP से कहो 5 मिनट में कॉल करें
कौशांबी जिले में सिराथू विधानसभा की अपना दल कमेरावादी विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने रविवार को जौनपुर के पुलिस अधीक्षक को फोन किया। जब उनके पीआरओ ने फोन उठाया, तो उन्होंने कहा कि साहब व्यस्त हैं, थोड़ी देर में बात करेंगे। इसके बाद विधायक ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि यदि पांच मिनट में कॉल नहीं आया तो वे अपने आवास पर आ जाएंगी।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक का फोन आया और बातचीत के बाद विधायक का गुस्सा शांत हो गया। दरअसल, जौनपुर जिले में कुछ दिनों पहले जमीन विवाद की घटना हुई थी, जिसमें पत्थरबाजी और मारपीट हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
रविवार को उसी मामले को लेकर डॉ. पल्लवी पटेल लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपट्टी पहुंचीं। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका पक्ष जाना। इसके बाद उन्होंने लाइन बाजार के एसओ और तहसीलदार को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने पूछा कि तहरीर में जमीन कब्जे का जिक्र है, तो सिर्फ शांतिभंग की धाराएं क्यों लगाई गईं? उन्होंने पूछा कि आखिर कोई 200 से अधिक लोगों की भीड़ के साथ दीवार कैसे खड़ी कर सकता है और पथराव कैसे कर सकता है?
पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट-खसोट का माहौल है। सब कुछ सिर्फ कागजों पर है, जमीन पर हकीकत इसके उलट है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन बेलगाम हो चुके हैं और भू-माफिया तेजी से फैल गए हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे में न्याय नहीं मिला, तो वे अपने कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगी।



