प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश और विदेश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत फोन कर मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। भारत में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने भी उनके स्वस्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है।
विपक्ष में शामिल बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने अंदाज में मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “मेरे मित्र और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान आपको खुशियां, शांति और लंबी उम्र दें।” साथ ही, उन्होंने लिखा, “एक बार दोस्त बने तो हमेशा दोस्त रहते हैं।”
उनके इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने मजाकिया कमेंट किए हैं, जैसे “क्या आप घर वापस आ रहे हैं?” और “ममता बानो से दिल भर गया? भाजपा से नाता तोड़कर आजतक किसी का भला हुआ?” वहीं, कुछ ने सुझाव दिया कि मोदी जी को सिन्हा को फिर से भाजपा में शामिल कर लेना चाहिए।
शत्रुघ्न सिन्हा पहले भाजपा में थे और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने पिछले चुनाव में आसनसोल से जीत दर्ज की थी।



