पशु तस्करों ने 19 वर्षीय छात्र की गोली मारकर की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में टकराव
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र NEET की तैयारी कर रहा था।
रविवार देर रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियां लेकर तस्कर गांव पहुंचे और मवेशियों को खोलकर ले जाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण जाग गए। इसी दौरान छात्र दीपक तस्करों के पीछे भागा, लेकिन तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में बैठा लिया। आरोप है कि उसके मुंह में गोली मारकर शव को गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने तस्करों की एक डीसीएम में आग लगा दी और एक तस्कर को पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच कई बार टकराव हुआ। भीड़ से आरोपी को बचाने पहुंचे एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी पुरुषोत्तम घायल हो गए।
सुबह से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। मौके पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि पशु तस्करों की पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल 6 तस्कर रामपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर और बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। गोपालगंज गैंग के 3 सदस्य भी इस वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं।



