बिग बॉस 19: सलमान खान ने नेहल और फरहाना की लगाई क्लास
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में पूरे हफ्ते खूब ड्रामा हुआ, और अब वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आए। इसका एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान ने नेहल और फरहाना भट्ट की जमकर खिंचाई की।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने नेहल और फरहाना भट्ट को सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए कहा, “इन दोनों ने अभिषेक द्वारा फरहाना को गोद में उठाने के मुद्दे को फिजूल में खींचा। जबकि इसमें अभिषेक का कोई गलत इरादा नहीं था, और उन्होंने इसके लिए फरहाना से माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद, इन दोनों ने इस मामले को तूल देना जारी रखा।”
यह वीडियो जियो हॉस्टार के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। सलमान खान की इस कड़ी निंदा से साफ है कि शो के होस्ट को इन दोनों का व्यवहार पसंद नहीं आया और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी तूल देने वाली बातों से शो का माहौल खराब होता है।
बिग बॉस 19 का यह एपिसोड दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां घर के अंदर हंसी-खुशी के साथ-साथ सख्त टिप्पणी भी देखने को मिल रही है। सलमान खान का यह अंदाज दर्शकों को खूब भाया है और वे सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा कर रहे हैं।



