Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ में पुलिस की निगरानी में निकलेगा मदह-ए-सहाबा का जुलूस

 लखनऊ में पुलिस की निगरानी में निकलेगा  मदह-ए-सहाबा का जुलूस
Spread the love

लखनऊ:  05 सितंबर, 2025 को बारावफात \मदह-ए-सहाबा का जुलूस जुलूस लखनऊ में बड़े ही सौहार्द और सुरक्षा के बीच निकाला जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने इस आयोजन के सफल और शांतिपूर्ण सम्पन्नता के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

जुलूस का मार्ग थाना अमीनाबाद स्थित झण्डेवाले पार्क से शुरू होकर मौलवीगंज, रकाबगंज पुल, नादान महल रोड, नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज तिराहा, हैदरगंज तिराहा से होते हुए ऐशबाग ईदगाह पर समाप्त होगा। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर, 54 राजपत्रित और 1560 अराजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई है, साथ ही 10 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरआरएफ तैनात रहेंगी।

सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पीस कमेटी की बैठक और धार्मिक नेताओं के साथ संवाद किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एएसएल, एंटीसेवोटाज चेकिंग, मोबाइल क्लस्टर, QRT, पीआरवी, ड्रोन कैमरे, CCTV निगरानी आदि का व्यापक इंतजाम किया गया है। फायर ब्रिगेड, रूट मार्च, फ्लैग मार्च, रेसर मोबाइल, और दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास भी किया गया है।

यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए मार्गों पर बैरिकेटिंग, डायवर्जन, और अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस, महिला स्क्वायड, पिंक पेट्रोल के साथ सतर्कता बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है, किसी भी शरारती गतिविधि की तुरंत रोकथाम की जाएगी।

जेसीपी एल ओ बबलू कुमार ने कहा, “सभी व्यवस्था चाक-चौबंद है, श्रद्धालुओं और आम जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है।”

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *