दरभंगा में शर्मनाक घटना , पीएम मोदी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग

दरभंगा, बिहार — एक निंदनीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों द्वारा महागठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह घटना अतरबेल क्षेत्र में आयोजित एक रैली के दौरान हुई, जहाँ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नेतृत्व में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली जा रही थी।
मंच से पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे जाने का यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा प्रधानमंत्री का अपमान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने किया था, जिसने बाद में माफी भी मांगी है। नौशाद का कहना है कि ये शब्द किसी बाहरी व्यक्ति ने कहे हैं, और उनका उद्देश्य किसी का अपमान नहीं था।
वहीं, इस घटना की निंदा भाजपा नेताओं ने की है। भाजपा ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के प्रति बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।”
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “बिहार नालंदा विश्वविद्यालय की धरती, जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, वहां प्रधानमंत्री की माता के प्रति अपशब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की लंपटई से देश आक्रोशित है। कांग्रेस की इस हरकत का खामियाजा पूरे विपक्ष को भुगतना पड़ेगा।”
राकेश त्रिपाठी ने यह भी कहा, “यदि राहुल और तेजस्वी हजार बार माफी भी मांग लें, तो भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। यह घटना बेहद शर्मनाक है।”
यह घटना बिहार में राजनीतिक माहौल को गरमा गई है, और इसकी व्यापक आलोचना हो रही है। पुलिस या संबंधित अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।