फर्जी फर्मों से मिलीभगत में राज्य कर सहायक आयुक्त अरविंद कुमार सस्पेंड

लखनऊ : फर्जी फर्मों से मिलीभगत के आरोप में संत कबीर नगर के राज्य कर सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि उन्होंने यादव इंटरप्राइजेज नाम की फर्म को बिना किसी सत्यापन के पंजीयन जारी किया। जांच में सामने आया कि इस फर्म ने लगभग 18.97 करोड़ रुपये की बोगस आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) हड़प लिया।
सूत्रों के अनुसार, यादव इंटरप्राइजेज ने दिल्ली की फर्म राधे इंटरप्राइजेज और हरियाणा की एल्फा इंटरप्राइजेज को फर्जी बिलों के जरिए आईटीसी पास ऑन किया था।
राज्य कर विभाग द्वारा फर्जी फर्मों की जांच के अभियान के तहत अब तक आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।