जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन: माता वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा हादसा, 9 श्रद्धालुओं की मौत

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक भूस्खलन से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
राहत और बचाव कार्य जारी
सेना, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। कटरा और आसपास के इलाकों में सेना की तीन टुकड़ियां तैनात हैं। घायलों को कटरा और नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यात्रा स्थगित, यातायात और संचार बाधित
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और मोबाइल नेटवर्क तथा इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
बारिश से तबाही का आलम
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कठुआ में 155.6 मिमी, डोडा में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। चिनाब, तवी और उझ जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
सीएम उमर अब्दुल्ला की आपात बैठक
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री, पानी और दवाएं पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, स्कूलों को 27 अगस्त तक बंद रखने और परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया गया है।
दर्द में जम्मू-कश्मीर: बादल फटने से लैंडस्लाइड तक
जम्मू-कश्मीर अभी हाल ही में किश्तवाड़ जिले के चिसोती में बादल फटने की त्रासदी से उबर भी नहीं पाया था, जिसमें 65 लोगों की मौत हो गई थी। अब माता वैष्णो देवी यात्रा में हुए इस हादसे ने फिर से राज्य को गहरे सदमे में डाल दिया है।