मैनपुरी: सरकारी गाड़ी में बियर पीते दिखे विद्युत विभाग के SDO, वीडियो वायरल

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां विद्युत विभाग के SDO सुखबीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुखबीर सिंह अपनी सरकारी गाड़ी में बियर पीते हुए और किसी व्यक्ति से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके ही ड्राइवर ने बनाया और बाद में वायरल कर दिया।
विभाग में हड़कंप
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
कहां तैनात हैं SDO?
जानकारी के मुताबिक, सुखबीर सिंह इस समय विद्युत सब स्टेशन करहल पर तैनात हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे सफर के दौरान बियर की कैन हाथ में लेकर पी रहे हैं।