किसान को थप्पड़ मरने वाले नायब तहसीलदार पर FIR की मांग

सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। भाकियू के कार्यकर्ता और किसान थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें नायब तहसीलदार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है। आरोप है कि अवैध कब्जा हटाने के दौरान नायब तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
किसानों का कहना है कि उनके साथ सरकार और प्रशासन का रवैया उचित नहीं है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।किसान ने सिर्फ 1 घंटे की मोहलत मांगी थी। लेकिन उसी दौरान तहसीलदार साहब आपा खो बैठे और किसान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।थप्पड़ इतना जोरदार था कि किसान के कान से खून निकलने लगा। हालत बिगड़ने पर उसे पहले CHC गोसाईगंज, फिर सिविल अस्पताल और अब PGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में नायब तहसीलदार की दबंगई और किसान की लाचारगी साफ़ दिखाई दे रही है।