65 वर्षीय रसोईये पर छेड़छाड़ व अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप

बाराबंकी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में 65 वर्षीय रसोइए पर नाबालिग छात्रों के साथ अप्राकृतिक कृत्यों का गंभीर आरोप लगा है। दो छात्रों ने अपने परिजनों को शिकायत दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर स्कूल में हंगामा करने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रसोइए नागेसर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर CO फतेहपुर और BSA बाराबंकी भी पहुंचे थे।
ASP उत्तरी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला जिले में सुरक्षा और बच्चों के संरक्षण को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है।