ग्रेटर नोएडा दहेज कांड: निक्की को जिंदा जलाने के केस में नया एंगल, पड़ोसियों ने दिया पति विपिन का साथ

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की को जिंदा जलाने के मामले में एक नया एंगल भी सामने आया है. आरोपी विपिन के पड़ोसियों का दावा है कि इस मामले में उसे एक तरफा कार्रवाई में फंसाया जा रहा है. उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर दलील दी कि जब निक्की को आग लगी तब विपिन घर के नीचे था और गाड़ी धोने की तैयारी कर रहा था. विपिन के पड़ोसियों से इस मामले को लेकर कहा की जिसमें विपिन पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने की आरोप लगा है. उसके पड़ोसी सोनू का कहना है कि जब निक्की ने आग लगाई उस वक्त विपिन घर के बाहर खड़ा था. सीसीटीवी कैमरे में भी वो साफ दिख रहा है. पडोसी ने बताया कि शोर सुनने के बाद ही वो ऊपर की ओर भागा और निक्की को अस्पताल ले गया. उन्होंने कहा कि झगड़े तो शराब पीने के बाद होते थे. लेकिन, निक्की की बहन ने वीडियो बनाने का समय निकाला पर उसे रोकने की कोशिश नहीं की. निक्की ने खुद को तीसरी मंजिल पर आग लगाई और उसकी बहन दूसरी मंजिल से वीडियो बना रही थी. विपिन के पड़ोसी विजेंद्र ने दावा किया कि बाल खींचने वाली वीडियो दो साल पुरानी है. अब उसी को आग की घटना से जोड़कर दिखाना गलत है. उस वक्त लड़की के पिता ने आकर विपिन को पीटा था. उसी के बाद वह घटना हुई थी. 11 साल के रिश्ते के बाद दहेज मांगने का सवाल ही नहीं. असली विवाद ब्यूटी पार्लर और सोशल मीडिया चलाने को लेकर था.
हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।