Facebook Twitter Instagram youtube youtube

बुलंदशहर हादसा: खुर्जा में ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 45 घायल

 बुलंदशहर हादसा: खुर्जा में ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 45 घायल
Spread the love

बुलंदशहर/खुर्जा : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-34 पर अरनिया थाना इलाके के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि 45 से अधिक घायल हैं।

हादसे का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में बैठे श्रद्धालु सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घायलों को पुलिस वाहन, एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

कैलाश अस्पताल में 29, मुनी सीएचसी में 18 और 10 लोगों को जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक और घायल

चिकित्सकों ने कैलाश अस्पताल में दो बच्चों समेत छह श्रद्धालुओं को मृत घोषित किया, जबकि मुनी सीएचसी में दो अन्य की मौत हुई।
मृतकों में –

चांदनी (12)

रामबेटी (62)

ईपू बाबू (50)

धनीराम (40)

मौश्री

शिवांश (6)

और अन्य शामिल हैं।

प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी

हादसे की सूचना पर डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी अपराध शंकर प्रसाद, एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे। चार थानों का पुलिस बल भी तैनात किया गया।

श्रद्धालु कहाँ जा रहे थे?

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के रहने वाले थे। वे रविवार शाम लगभग 6 बजे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से रवाना हुए थे। रास्ते में घटाल गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।

बुलंदशहर का यह सड़क हादसा पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल लेकर आया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *