लखनऊ एयरपोर्ट पर ब्लैकलिस्टेड थाई महिला गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट से कर रही थी यात्रा

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह इमीग्रेशन अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लैकलिस्टेड थाई नागरिक थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट को हिरासत में ले लिया। महिला बैंकॉक जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रही थी।
क्या-क्या मिला महिला के पास से?
जांच के दौरान अधिकारियों ने महिला के पास से:
- 3 फर्जी पासपोर्ट
- 2 थाई आईडी
- एक बोर्डिंग पास
- 2 मोबाइल फोन
बरामद किए।
पहले से ब्लैकलिस्टेड थी महिला
थोंगफुन चायफा को मार्च 2025 में भारत से एग्जिट परमिट पर भेजा गया था। लेकिन 31 जुलाई 2025 को वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए रक्सौल बॉर्डर से भारत में दाखिल हो गई।
जसविंदर सिंह और साथियों का नाम सामने आया
पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह, उसके सहयोगियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम ने फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की। पासपोर्ट में न केवल नाम, बल्कि माता-पिता का नाम भी बदलकर दर्ज किया गया था।
पहले भी पकड़ में आ चुकी थी
13 अगस्त 2025 को महिला और जसविंदर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बिना केस दर्ज किए छोड़ दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों की यह लापरवाही अब गंभीर सवालों के घेरे में है।