Facebook Twitter Instagram youtube youtube

संसद सत्र में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी चेतावनी

 संसद सत्र में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी चेतावनी
Spread the love

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा में विपक्षी सांसदों के आक्रामक रवैये पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि इस तरह का व्यवहार जारी रहा तो उन्हें निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी।

दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। वे बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे थे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा, “यदि आप उसी ताकत से सवाल पूछते हैं, जितनी ताकत से नारे लगाते हैं, तो यह देश के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। लोगों ने आपको सरकारी संपत्ति तोड़ने के लिए नहीं भेजा है। किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति नष्ट करने का विशेषाधिकार नहीं है। यदि आप ऐसा करेंगे, तो मुझे निर्णायक फैसले लेने होंगे और देश के लोग आपको देखेंगे।”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *