मथुरा दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, 645 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

लखनऊ/मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शनिवार) मथुरा दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी दोपहर 12 बजे मथुरा पहुंचेंगे और जिले को 645 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
118 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी मथुरा में 118 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क, बिजली, पानी और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
साधु-संतों को करेंगे सम्मानित
इस दौरान सीएम योगी साधु-संतों का सम्मान भी करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे।
कृष्ण जन्मभूमि में करेंगे दर्शन
मथुरा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिर परिसर में पौधारोपण भी करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीएम योगी के दौरे को देखते हुए मथुरा में पुलिस-प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गई है और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।