लखनऊ: गजवा-ए-हिंद साजिशकर्ता उसामा 8 दिन की ATS रिमांड पर, जिहादी नेटवर्क की होगी पड़ताल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने ‘गजवा-ए-हिंद’ साजिश मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र के ठाणे निवासी उसामा माज शेख दानिश को 8 दिन की रिमांड पर लिया है। लखनऊ की विशेष NIA/ATS कोर्ट ने 15 अगस्त से रिमांड की मंजूरी दी है। इस दौरान ATS आरोपी से जिहादी नेटवर्क, फंडिंग के स्रोत और सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ फैलाने के तरीकों को लेकर पूछताछ करेगी।
सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप से फैलाता था कट्टरपंथ
जांच एजेंसियों के अनुसार, उसामा सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर कट्टरपंथी विचारधारा फैलाता था। उस पर जिहादी नेटवर्क तैयार करने और युवाओं को उकसाने के गंभीर आरोप हैं।
पुणे से हुई गिरफ्तारी
यूपी ATS ने 4 अगस्त को एक गुप्त ऑपरेशन के तहत उसामा को पुणे से गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही यूपी के अमरोहा जिले से अजमल अली नाम के एक और व्यक्ति को भी पकड़ा गया था। दोनों से नेटवर्क के विस्तार और विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है।
8 दिन तक गहन पूछताछ
रिमांड अवधि में ATS उसामा से उसके संपर्कों, विदेश से जुड़ी संभावित लिंक, और आतंकी साजिशों के बारे में गहन पूछताछ करेगी। ATS का मानना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के अन्य सदस्य और फंडिंग चैनल का खुलासा हो सकता है।