लखनऊ पुलिस मुख्यालय में डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को नमन

लखनऊ: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम के बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में यह पर्व बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों और शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए कहा कि “ये दिन हमें अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने पुलिस बल के जवानों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संवेदनशीलता के साथ सेवा करने का आह्वान किया।
इस मौके पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और जवान मौजूद रहे। यह समारोह न केवल आज़ादी के जश्न का प्रतीक रहा, बल्कि पुलिस बल के साहस, अनुशासन और सेवा भाव को भी समर्पित रहा।