पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट: नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म और ‘Made in India’ चिप्स का ऐलान

नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए इस बार दिवाली पर “डबल गिफ्ट” की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म लागू किए जाएंगे, जिससे सामान्य नागरिक, MSME और छोटे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा, साथ ही रोजमर्रा की चीजें काफी सस्ती हो जाएंगी।
GST में ऐतिहासिक बदलाव
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 8 साल में हमने GST में बड़ा रिफॉर्म किया और टैक्स का बोझ कम किया। अब समय की मांग है कि इसका रिव्यू हो, इसलिए हमने एक हाई पावर रिव्यू कमेटी बनाई और राज्यों से भी विचार-विमर्श किया। नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म दिवाली से पहले आपके लिए गिफ्ट साबित होंगे।”
उन्होंने बताया कि इन सुधारों के तहत सामान्य मानवीय जरूरतों के सामान पर टैक्स भारी मात्रा में घटाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
सेमीकंडक्टर में भारत की बड़ी छलांग
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी ऐतिहासिक प्रगति का ऐलान किया। उन्होंने कहा,
“आज हम उस बोझ से मुक्त होकर मिशन मोड में सेमीकंडक्टर पर काम कर रहे हैं। 6 नई सेमीकंडक्टर यूनिट्स जमीन पर उतर चुकी हैं, 4 को ग्रीन सिग्नल मिला है और इस साल के अंत तक ‘Made in India Chips’ बाजार में उपलब्ध होंगी।”
आर्थिक और तकनीकी शक्ति का नया युग
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न केवल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा होगा बल्कि भारत की आर्थिक और तकनीकी क्षमता को भी नए स्तर पर ले जाएगा। एक ओर GST रिफॉर्म से व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, तो दूसरी ओर ‘Made in India’ चिप्स से देश इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।