लखनऊ में बच्ची ने सड़क बनने पर सीएम योगी को कहा धन्यवाद, चौथी बार हुई मुलाकात

लखनऊ: विधानसभा परिसर में आज एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ की गुडंबा निवासी छोटी बच्ची श्रद्धा सिंह ठाकुर पहुंची। श्रद्धा ने सीएम से मिलकर अपनी कृतज्ञता जताई, क्योंकि उसकी मांग पर गुडंबा क्षेत्र में सड़क का निर्माण पूरा हो गया है।
श्रद्धा टेंडर हार्ट स्कूल में पढ़ती है और जनवरी माह में उसने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने इलाके में सड़क बनवाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने उसकी बात पर ध्यान दिया और कुछ ही महीनों में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया।
जब मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर में पहुंचे, तो श्रद्धा और उसके पिता सत्येंद्र सिंह ठाकुर उनका इंतजार कर रहे थे। श्रद्धा को देखते ही सीएम योगी रुके और उसे दुलारा-पुचकारा। यह श्रद्धा की मुख्यमंत्री से चौथी मुलाकात थी।
श्रद्धा की पिछली मुलाकात 26 जनवरी को हुई थी, जब उसने सीधे मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताई थी। आज, सड़क बनने के बाद, वह खुद मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आई थी।
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि छोटी-सी आवाज भी अगर ईमानदारी और दृढ़ता से उठाई जाए, तो वह सत्ता के गलियारों तक पहुंच सकती है और बदलाव ला सकती है।