मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के परिवार पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पहली बार मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर की पुलिस ने उमर को रविवार की देर रात लखनऊ के दारुलशफा इलाके से पकड़ा है। उमर पर अपनी मां अफशां अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर गाजीपुर की जिला अदालत में याचिका दायर करने का आरोप लगा है।
अफशां अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है और 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार उमर ने पिता के नाम की कुर्क की गई संपत्ति को छुड़ाने के लिए न्यायालय में दाखिल याचिका में अपनी मां अफशां अंसारी का हस्ताक्षर किया है। इसी मामले में गाजीपुर की मुहम्मदाबाद थाने में उमर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
